Friday, October 30, 2009

तस्वीरों में लाहुल

सर्दियों में तो लगभग रोज़ ही ऐसी कसरत होती है। बर्फ पड़ी है तो फैंकना तो पड़ेगा ही। अक्टूबर में बर्फ ने लाहुल का नज़ारा बदल कर रख दिया।
बर्फ जब पड़ती है तो दूर-दूर तक कुछ ऐसे चमक बिखरती है हर तरफ़ झक सफ़ेद।

खेतों से आलू निकालने की जल्दी है। तुम फोटो खींचते रहो।


नीला आकाश नीली नदी!!



देखो, हमाले खेत की मूली!!!




सर्दियों में सफ़ेद, गर्मियों हरा। ऐसा ही है लाहुल।





पहाड़ से बहता नीर, मिल जाऐगा नदी में।






झरने का कल-कल बहता ठंडा पानी।






सिस्सू वाटरफाल, रोहतांग सुरंग निकलने पर ये खूबसूरत डेस्टिनेशन होगा।








पहाड़ पर बर्फ का जखीरा! चोटियों पर ग्लेशियर का दृश्य।









बिलिंग से जिला मुख्यालय केलंग